फतेहगढ़ साहिब, 25 अगस्त (कपिल अरोड़ा)
बार एसोसिएशन फतेहगढ़ साहिब की महिला वकीलों ने प्रभारी लाइब्रेरियन रीना रानी के नेतृत्व में तीस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें विशेष रूप से प्रदुम्मन गर्ग एडवोकेट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और डाॅ. गीतांजलि बाली डिफेंस काउंसिल जिला मोहाली, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से एडवोकेट गीता, एडवोकेट पनिंदर कौर, एडवोकेट शमशेर कौर ने भाग लिया। इस मौके पर महिला अधिवक्ताओं ने गीधा, बोलियां और गीतों पर नृत्य कर त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया.
इस मौके पर रीना रानी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में हम अपनी प्राचीन रीति-रिवाजों और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहारों से जहां हमारा सामाजिक बंधन मजबूत होता है, वहीं ऐसे आयोजनों में भाग लेने से मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धरनी, अमलोह के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गर्ग, सचिव विवेक शर्मा और पूर्व अध्यक्ष गगनदीप सिंह विरक ने कार्यक्रम के संचालन में विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर रीना रानी ने कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की.
इस मौके पर एडवोकेट सतविंदर कौर, मनजिंदर कौर, प्रीति सिंगला, निरलेप कौर, पवनप्रीत कौर, रिधमा सूद, सुखमनी, रूपिंदर कौर, प्रभजीत कौर, बलविंदर कौर, हरप्रीत कौर, कोमल, सुखजीत कौर, लवप्रीत कौर, रमनदीप कौर, मोहिता और प्रीति आदि शामिल रहीं