फतेहगढ़ साहिब :-ट्रांसपोर्ट विभाग के जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय दफ्तरी कामकाज ठप्प पड़ा है। यह विचार जिला परिषद फतेहगढ़ साहिब के पूर्व चेयरमैन स. बलजीत सिंह भुट्टा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग के दफ्तरों में पिछले समय में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कापियां छापने का काम करने वाली प्राइवेट कंपनी ने अपना समय पूरा होने के बाद काम बंद कर दिया है। पिछले दो महीने से प्रिंटिंग का काम बंद होने के कारण ट्रांसपोर्ट विभाग से संबंधित लोगों को अपने कामों के लिए दफ्तरों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स. भुट्टा ने कहा कि न तो नए लाइसेंस धारकों की फोटो खींची जा रही है, न ही टेस्ट लिए जा रहे हैं और न ही लाइसेंस प्रिंट करके पास किए जा रहे हैं, जिनके वाहनों को 15 साल पूरे होने के बाद पास किया जाना है। उनकी सरकार की लापरवाही के कारण रजिस्ट्रेशन कॉपी न छपने के कारण पासिंग फीस नहीं दी जा रही है, जिसके कारण दोपहिया वाहनों पर 300 रुपए महीना और चार पहिया वाहनों पर 500 रुपए महीना जुर्माना लगाया जा रहा है और सितंबर में चार पहिया वाहनों की पासिंग फीस में 5000 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। स. भुट्टा ने कहा कि जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं है और जो बैकलॉग में हैं, उन्हें न तो ट्रांसफर किया जाता है, न ही रिन्यू किया जाता है और न ही उन पर नंबर प्लेट लगाई जाती है। इसके अलावा पंजाब सरकार ने सितंबर 2024 में नए टैक्स लगाए हैं जैसे कि 1500 सीसी तक के पेट्रोल चार पहिया वाहनों पर 3000 रुपए, डीजल पर 4000 रुपए, 1500 सीसी से ऊपर के पेट्रोल पर 4000 रुपए, डीजल पर 6000 रुपए, जिससे पंजाब के लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और नवंबर 2024 से फैंसी नंबरों की बिक्री बंद हो जाएगी। विभाग उन लोगों से अधिक टैक्स मांग रहा है, जिन्होंने पहले ही फैंसी नंबर ले लिए हैं। सितंबर माह में चार पहिया वाहनों की पासिंग फीस में 5000 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। भुट्टा ने पंजाब सरकार से मांग की कि परिवहन विभाग के दफ्तरों में रुके हुए काम तुरंत शुरू किए जाएं ताकि लोगों को हो रही परेशानी खत्म हो सके। इस मौके पर गगनदीप सिंह जशनदीप सिंह मौजूद थे।