पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों में लोगों की परेशानियां खत्म करने तथा दलालों के माध्यम से लोगों की कथित लूट पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत दफ्तरों में R T O . C C TV. कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए सरकार इन कार्यालयों पर कड़ी नजर रखेगी।
यह भी पढ़ें- जलियांवाला बाग के पास बड़ी वारदात, ऑटोरिक्शा चालक ने काटी ऑटोरिक्शा चालक की कलाई
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विजिलेंस की छापेमारी में परिवहन विभाग के कुछ एजेंटों व कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई थी। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं कि विभिन्न आर. टी. ओह. कार्यालयों में दलालों का बोलबाला है और निश्चित रूप से सरकार ने विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है। इसके बावजूद, अधिकांश लोग दलालों के हाथों में खेलते रहे।
यह भी पढ़ें- पंजाब में आएगी भारी बारिश और तूफान, जानें आने वाले दिनों का ताजा अपडेट
इसके बाद परिवहन विभाग के कार्यालयों में एक बड़ा सतर्कता अभियान चलाया गया और अब राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पूरे पंजाब में सभी आर.टी.ओ. कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। RTO दफ्तरों में था. c c tv. कैमरे लगा दिए गए हैं। ये कैमरे मुख्य द्वार, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट क्षेत्र और ट्रैक पर लगाए गए हैं।
।
इनकी निगरानी चंडीगढ़ मुख्यालय से की जाएगी। ये कैमरे ऑडियो-वीडियो विजुअल सिस्टम के साथ काम करेंगे। परिवहन विभाग के सहायक अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आर.टी.ओ. रणप्रीत सिंह के पास 2 जिलों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में तीन कैमरे लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में काम के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी और न ही किसी दलाल को यहां काम करने दिया जाएगा।